🏠Home New Jobs Admit Card Result Syllabus Admission Typing Test Cyber Cafe Job Updates Contact Us


Newly Launched ! Welcome to our Website...😊
UP Police Constable 2024 PET Admit Card || Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9th Admit Card 2025 Download || Jawahar Navodaya Vidyalaya (NVS) Class 6th Admit Card 2025 ||
UPSC IAS/IFS Pre 2025 Online Form || RRB Railway Group D Level 1 Online form 2025 || Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2025 ||
UP Police Constable 2024 Result || UP बोर्ड/CBSE बोर्ड (10th & 12th)/UG & PG रिजल्ट || NTA NCHM JEE B.Sc. (HHA) Admission 2024 Entrance Result ||

PM Internship Scheme 2024 Online Form


PM Internship Scheme 2024 Online Form

PM Internship Scheme 2024 Online Form

Department Name – Ministry of Corporate Affairs (MCA)

MCA (Ministry of Corporate Affairs) has released the Notification of PM Scheme (PMIS) 2024. Under this PM Internship scheme, candidates who are between 21 years to 24 years can apply Online. This schemes offers for 500+ companies in India. The minimum education qualification is 10th passed and the highest qualification is Graduation degree. Candidate should not be passed the any Master Degree. And online registration has started from the 12 October 2024. Please read full notification before the apply. Thank You….

PM Internship योजना 2024 क्या है ?

पीएम इन्टर्नशिप योजना 2024 मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) का एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को सरकारी और निजी कार्यों और नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। यह योजना छात्रों और युवा पेशेवरों को 500 से भी अधिक निजी संस्थानों में इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभव हासिल करने और कार्यों को अच्छे से समझने का अवसर प्रदान करती है। इसके लिए युवाओं की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं पास है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन का पंजीकरण 12 अक्टूबर 2024 शाम ​​5 बजे से शुरू कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस PM इंटर्नशिप योजना का लाभ लेना चाहता है वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकता है तथा इस योजना से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स की ऑफिसियल वेबसाइट देख सकता है।

क्या है इसकी विशेषताएं

  • उद्देश्य: युवाओं को 500 से अधिक निजी कम्पनियों में कार्यों की प्रक्रिया को समझाना और उनके कौशल का विकास करना है।
  • अवधि: इस इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की अर्थात एक साल है।
  • अनुभव: इंटर्न्स को 500 से भी अधिक कम्पनियों में काम करने, शोध करने और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा जो उनके बहु मुखी विकास के लिए बहुत ही लाभ दायक होगा।
  • इंटर्नशिप उपलब्धता: वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख से भी अधिक इंटर्नशिप सीट उपलब्ध किये गये हैं।
  • वेतन: ₹5,000 प्रति माह (सरकार के द्वारा ₹4,500 + और कंपनी के सीएसआर फंड के द्वारा ₹500) दिया जायेगा।
  • अतिरिक्त लाभ: एकमुश्त ₹6,000 का भुगतान किया जायेगा + पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत ही बीमा कवरेज भी दिया जायेगा।

क्या है इसके लिए योग्यताएं

  • योग्यता: 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप को करने वाला किसी राष्ट्रीय या राज्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत नही होना चाहिए। और उम्मीदवार के पास कोई परास्नातक की डिग्री नही होनी चाहिए।
  • आय: परिवार मे किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए।
  • उम्र – इसके लिए युवाओं की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • शुल्क: यह सभी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है (Free) है।

आवेदन शुल्क

  • शुल्क: यह सभी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है (Free) है।

आयु सीमा / कुल पोस्ट

  • उम्र – इसके लिए युवाओं की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अतिरिक्त आयु सीमा छूट PM Internship Scheme 2024 के अनुसार।

कैसे करें आनलाइन आवेदन | आइए जानते हैं

 

पीएम इन्टर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न बिन्दुओं द्वारा बताया गया है:

  1. नौकरी देखो वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले हमारे नौकरी देखो वेबसाइट पर जाएं, जहां आपको योजना के लिए आवेदन करने के लिए लिंक मिल जायेगी या आप Click Here पर क्लिक करें तो आप आवेदन फॉर्म पर पहुंच जायेंगे।
  2. आवेदन फॉर्म भरें: उसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें। फॉर्म में आवश्यक विवरण जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, और संपर्क आदि की जानकारी सही-सही भरें।
  3. दस्तावेज़ संलग्न करें: आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र आदि संलग्न करें।
  4. सबमिट करें: भरे हुए फॉर्म को सावधानी पूर्वक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार और एक बार पुन: अवलोकन के बाद सबमिट कर दें।
  5. साक्षात्कार: यदि आपका आवेदन पीएम इन्टर्नशिप योजना 2024 के तहत स्वीकार होता है और आप शार्टलिस्ट होते हैं तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है।
  6. चयन की घोषणा: चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर या अन्य माध्यमों से घोषित कर दी जाएगी।

ध्यान दें – यह एक निजी ब्लॉग है, इसलिए सटीकता और उच्च गुणवत्ता के लिए एक बार पीएम इन्टर्नशिप योजना 2024 की अधिकारिक वेबसाइट जरुर जांच लें, धन्यवाद…

Some Important Links

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Click Here

पीएम इंटर्नशिप का पूरा ब्लॉग पढ़े

Click Here

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

Share this Post

DMCA.com Protection Status